amazon search box

Saturday, 30 November 2019

डकैत को पकड़ने के लिए महिला एसआई बनी दुल्हन


मध्यप्रदेश के छतरपुर के नौगांव ब्लॉक में एक डकैत को पकड़ने के लिए पुलिस ने अनोखा तरीका निकाला। डकैत को दुल्हन दिलाने का लालच दिया गया।एक महिला पुलिस अधिकारी ने फर्जी विवाह की पेशकश कर डकैत को गिरफ्तार किया। बालकिशन के खिलाफ हत्या और लूट के कई मामले दर्ज हैं, वह अपराध करने के बाद उत्तर प्रदेश में जाकर छिप जाता था। उसने छिपने से पहले अपने कुछ परिचितों को उसके लिए दुल्हन ढूंढने को कहा था। छतरपुर नौगांव ब्लॉक के गैरोली चौकी की प्रभारी पुलिस उप-निरीक्षक माधवी अग्निहोत्री को उसे पकड़ने की जिम्मेदारी सौंपी गई। 30 वर्षीय माधवी ने अपनी एक पुरानी तस्वीर बालकिशन चौबे को मुखबिरों के माध्यम से वैवाहिक प्रस्ताव के साथ भेज दी। जब वो शादी के लिए बात करने आया तो उसे पुलिस टीम ने धरदबोचा ।



via Dailymotion https://ift.tt/2OBTznl

No comments:

Post a Comment